लॉकडाउन के बावजूद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में सिर्फ 1.5% घटी

Wednesday, May 12, 2021 - 03:08 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए लागू किए गए सख्त लॉकडाउन के बावजूद 2021 की पहली तिमाही में सिर्फ 1.5 प्रतिशत घटी। ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को बताया कि जब लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने की शुरुआत हई, तो मार्च में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत रही। 

पहली तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि कारोबारियों और उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन गतिविधियों को बढ़ाकर लॉकडाउन की बाधाओं को कम करने का प्रयास किया। इससे पहले 2020 की दूसरी तिमाही में जब ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पहली बार लॉकडाउन लगा था, तो अर्थव्यवस्था में करीब 20 प्रतिशत संकुचन आया था। 
 

jyoti choudhary

Advertising