बाजार में गिरावट के बावजूद इन शेयरों की चमक रही बरकरार

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 05:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी जारी रहा। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई। चौतरफा बिकवाली के दबाव के बीच बीएसई सेंसेक्स लगभग 663 अंक गिरकर 80,000 के स्तर से काफी नीचे आ गया जबकि निफ्टी 24,200 के नीचे फिसल गया। बीएसई इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए हालांकि कुछ शेयर में चमक बरकरार रही।

गिरावट के बीच ये शेयर चमके

दूसरी तरफ आईटीसी के शेयर बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा और ICICI Bank बैंक के शेयर भी लाभ के साथ बंद हुए। 

ITC  2.17%
AXISBANK   1.69%
HINDUNILVR    0.98%
SUNPHARMA    0.53%
KOTAKBANK   0.31%
HCLTECH   0.28%
TCS   0.24%
ICICIBANK 0.23%
NESTLEIND 0.06%

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स के शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 18.50 प्रतिशत से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई। सितंबर तिमाही के खराब प्रदर्शन से निवेशकों ने बिकवाली का रुख अपना लिया। पिछली तिमाही में इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत घटकर 1,331 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बृहस्पतिवार को 5,062.45 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,620.47 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News