अब नई ड्रेस में दिखेंगे रेल कर्मचारी, रितु बेरी करेगी ड्रेस डिजाइन

Wednesday, May 11, 2016 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे ने अपने कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करने के लिए प्रमुख फैशन डिजाइनर रितु बेरी की सेवाएं ली हैं। अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रितु बेरी रेलवे के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टी.टी.ई. व गार्ड सहित अन्य कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी ताकि उन्हें विशिष्ट पहचान दी जा सके। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने कहा कि बेरी रेलवे के उन सभी कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी जो आम लोगों के सीधे संपर्क में आते हैं।

रेल कर्मचारियों की मौजूदा ड्रेस का डिजाइन बहुत पहले किया गया था। बेरी एक एेसी ड्रेस भी डिजाइन करेंगी जिसे रेलवे के सभी कर्मचारी व अधिकारी रेलवे दिवस जैसे कार्यक्रम में समान रूप से पहन सकेंगे। अधिकारी के अनुसार हालांकि, वह इस काम के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेंगी और ड्रेस डिजाइन का काम नि:शुल्क करेंगी।

Advertising