नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के अग्रिम भुगतान को दूरसंचार कंपनियों को डिमांड नोट भेजेगा विभाग

Sunday, Mar 07, 2021 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग (डीओटी) हाल ही में संपन्न नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के अग्रिम भुगतान को लेकर दूरसंचार कंपनियों को डिमांड नोट जारी करेगा। हाल ही में हुई नीलामी में 855.6 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए 77,800 करोड़ रुपए से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नीलामी में सबसे अधिक खर्च किया। जियो ने 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज जैसे बैंड में 488.35 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 57,122.65 करोड़ रुपए में खरीदा है। 

भारती एयरटेल ने 355.45 मेगाहर्ट्ज के लिए 18,699 करोड़ रुपए की बोली लगाई, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 1,993.40 करोड़ रुपए में 11.90 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदे। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह तीनों कंपनियों को डिमांड नोट भेजे जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से आवंटन के लिए तैयार स्पेक्ट्रम के लिए अग्रिम भुगतान की आवश्यकता पर जोर दिया जाएगा। 

स्पेक्ट्रम की पेशकश 20 साल की वैधता अवधि के लिए की जाएगी। नीलामी की शर्तों के अनुसार, सफल बोलीदाता एक ही बार में पूरी बोली राशि का भुगतान कर सकते हैं या एक निश्चित राशि का अग्रिम भुगतान करने के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising