हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी हटाने को विभाग की मंजूरी: गौडा

Thursday, Jun 11, 2020 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि औषधि विभाग ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी हटाने को अपनी मंजूरी दे दी है। भारत ने कुछ अपवाद के साथ 25 मार्च को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी लगाई थी। कुछ तबकों में यह राय थी कि इस दवा का उपयोग कोरोना वायरस के इलाज में किया जा सकता है। चार अप्रैल को इसके निर्यात पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी। 

गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘औषधि विभाग ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी को हटाने को मंजूरी दे दी है। सेज /निर्यात उन्मुख इकाइयों (ईओयू) को छोड़कर विनिर्माताओं को उत्पादन का 20 प्रतिशत घरेलू बाजार में आपूर्ति करनी होगी।'' उन्होंने कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय को इस बारे में औपचारिक अधिसूचना जारी करने को कहा गया है।

jyoti choudhary

Advertising