देना बैंक को  575.3 करोड़ का घाटा

Tuesday, May 09, 2017 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में देना बैंक को 575.3 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में देना बैंक को 326.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में देना बैंक की ब्याज आय 28 फीसदी घटकर 450.1 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में देना बैंक की ब्याज आय 625.1 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में देना बैंक का ग्रॉस एनपीए 14.79 फीसदी से बढ़कर 16.27 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में देना बैंक का नेट एन.पी.ए. 9.52 फीसदी से बढ़कर 10.66 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपये में देना बैंक का ग्रॉस एनपीए 11,302 करोड़ रुपए के मुकाबले 12,619 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में देना बैंक का नेट एन.पी.ए. 6835 करोड़ रुपए के मुकाबले 7735 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में देना बैंक की प्रोविजनिंग 484.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 972 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 900.9 करोड़ रुपए रही थी।

 

विजया बैंक मुनाफा 2.8 गुना बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में विजया बैंक मुनाफा 2.8 गुना बढ़कर 204 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में विजया बैंक मुनाफा 71.3 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में विजया बैंक की ब्याज आय 48 फीसदी बढ़कर 989.5 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में विजया बैंक की ब्याज आय 668.6 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में विजया बैंक का नेट एन.पी.ए. 4.74 फीसदी से घटकर 4.36 फीसदी हो गया है।

तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में विजया बैंक का ग्रॉस एनपीए 6.98 फीसदी से घटकर 6.59 फीसदी हो गया है। रुपए में बात करें तो तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में विजया बैंक का नेट एन.पी.ए. 4182.4 करोड़ रुपए से घटकर 4118.2 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में विजया बैंक का ग्रॉस एनपीए 6304.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 6381.8 करोड़ रुपए हो गया है।
 

Advertising