देना बैंक ने MCLR ऋण दर में 0.2 प्रतिशत कटौती की

Saturday, Sep 30, 2017 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने अपनी सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एम.सी.एल.आर.) को 0.2 प्रतिशत घटाने की घोषणा की है। नई दर एक अक्तूबर से लागू होगी। बैंक ने बयान में कहा कि उसने सभी परिपक्वता अवधि की एमसीएलआर दर में कटौती की है। एक दिन और तीन महीने की एम.सी.एल.आर. को 0.2 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 8 प्रतिशत और 8.10 प्रतिशत किया गया है।

तीन और छह महीने तथा एक साल की अवधि वाले ऋण के लिए एम.सी.एल.आर. को 0.15 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 8.05 प्रतिशत, 8.20 प्रतिशत तथा 8.25 प्रतिशत किया गया है। देना बैंक ने  कहा है कि उसने अपनी आधार दर को भी एक अक्तूबर से 9.70 से घटाकर 9.60 प्रतिशत करने का फैसला किया है। बैंकिंग प्रणाली में एम.सी.एल.आर. व्यवस्था की शुरुआत अप्रैल, 2016 से हुई थी।  

Advertising