RIL करेगी डेन नेटवर्क्स का अधिग्रहण, चल रही है बातचीत

Wednesday, Sep 27, 2017 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्लीः मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज समीर मनचंदा की मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर डेन नेटवर्क्स को खरीदने के लिए फाइनल बातचीत कर रही है। सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार इस डील में डेन की कीमत 2,000-2,200 करोड़ रुपए लगाई जा सकती है। केबल कंपनी को इंडस्ट्री की भाषा में एम.एस.ओ. कहते हैं, जो चैनलों के साथ कंटेंट और कैरिज डील साइन करती है और लोकल केबल ऑपरेटरों को सर्विस देती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल की दूसरी छमाही में रिलायंस जियो ब्रैंड के तहत 4जी टेलिकॉम सेवाएं लांच की थीं। वह अब ब्रॉडबैंड और केबल टीवी सेवाएं लांच करने जा रही है। कंपनी ने क्वाड प्ले सर्विस -ब्रॉडबैंड इंटरनेट, वायरलाइन टेलिफोनी, केबल टीवी और वायरलेस- ऑफर करने की भी योजना बनाई है। डेन को खरीदने से रिलायंस की पहुंच 1.3 करोड़ घरों तक हो जाएगी, जिनमें से 1.05 करोड़ डिजिटल सब्सक्राइबर हैं। बता दें कि रिलायंस जियो मीडिया ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से देश भर के लिए एमएसओ लाइसेंस 2014 में हासिल किया था। 
 

Advertising