गुड़गांव में कमर्शल प्रॉपर्टी की है डिमांड

Sunday, Feb 12, 2017 - 04:06 PM (IST)

गुड़गांव: सिटी में व्यावसायिक संपत्तियों (कमर्शल प्रॉपर्टी) की संख्या बहुत अधिक है। गुड़गांव में सैकड़ों बड़ी कंपनियों ने कॉरपोरेट ऑफिस बनाए हैं। एमजी रोड के बाद अब सोहना रोड भी शॉपिंग मॉल का हब बन रहा है। देशी-विदेशी सभी मुख्य बैंकों की ब्रांच यहा है। केंद्र सरकार के कई उपक्रम व विभागों के कार्यालय भी यही पर बने हैं। इसी वजह से गुड़गांव में कमर्शल प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं। गुड़गांव रियल एस्टेट का हब है और इन्वेस्टर्स ने बहुत कम टाइम में ही बहुत बड़े निवेश किए हैं। यहां की कमर्शल प्रॉपर्टी में लोग इसलिए भी निवेश करते हैं, ताकि उन्हें किराए के तौर पर अच्छा रिटर्न मिल सके।

बचत के अनुसार मिलेगी लोन की सुविधा
अगर आप गुड़गांव में कोई कमर्शल प्रॉपर्टी या रेजिडेंशल विला खरीदने की सोच रहे हैं तो अपने बजट के हिसाब से आपको गुड़गांव में अच्छे ऑप्शन मिलेंगे। प्रॉपर्टी के जानकार बताते हैं कि अधिकतर प्रोजेक्ट में बायर की सुविधा के अनुसार, लोन की भी सुविधा है, जिसके तहत अपनी सेविंग के हिसाब से लोन ले सकते हैं।
 

Advertising