सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बावजूद चुनिंदा दालों में उछाल जारी

Sunday, Oct 09, 2016 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार द्वारा बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाने के बावजूद दिल्ली थोक दलहन और दाल बाजार में चना की अगुवाई में चुनिंदा की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। बाजार सूत्रों के अनुसार सीमित स्टाक और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच सटोरिया लिवाली के साथ-साथ फुटकर मांग बढने से थोक बाजार में चना और चुनिंदा दालों में उछाल आया। इसी बीच सरकारी एजेंसी एफ सी आई और नाफेड ने अब तक 3,740 लाख टन दाले खरीदी है।   

महाराष्ट्रा और कर्नाटका जैसे प्रमुख राज्यों में मूंग, तुअर और उड़द की फसल कटाई शुरू हो गई है। चना, दाल चना स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव क्रमश: 9700 से 9900 रुपए 9900 से 10,100 रुपए और 10,200 से 10,300 रुपए से बढ़कर क्रमश: 10,500 से 10,700 रुपए, 10,700 से 11,000 रुपए और 11,100 से 11,200 रुपए क्विंटल बंद हुए। बेसन के भाव 4100 रुपए से बढ़कर 4300 रुपए प्रति 35 किलो बंद हुए। राजमा चित्रा के भाव 600 से 7500 रुपए से बढ़कर 6000 से 8200 रुपए क्विंटल बंद हुए।   

मूंग और दाल छिलका स्थानीय के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 5400 से 6000 रुपए और 5900 से 6200 रुपए क्विंटल बंद हुए। दाल धोया और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 6500 से 7000 रुपए और 7000 से 7200 रुपए क्विंटल बंद हुए। मलका स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 6500 से 7000 रुपए और 6600 से 7100 रुपए क्विटल बंद हए। अरहर और दाल दड़ा के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश:7300 रुपए और 9,300 से 11,100 रुपए क्विंटल बंद हुए। मटर सफेद और हरी के भाव क्रमश: 50 रुपए और 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 2950 से 2975 रुपए और 3200 से 3300 रुपए क्विंटल बंद हुए। 

Advertising