दिल्ली का विनिर्माण क्षेत्र 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर से तीन गुना अधिक बढ़ाः रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के विनिर्माण क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2024-25 में 11.9 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जो राष्ट्रीय स्तर की 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर का करीब तीन गुना है। यह स्थानीय स्तर पर तेज औद्योगिक सुधार का संकेत है। दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी निदेशालय की तरफ से हाल ही में औद्योगिक उत्पादन पर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी का कुल औद्योगिक उत्पादन पिछले वित्त वर्ष में 2023-24 के मुकाबले 9.19 प्रतिशत बढ़ा जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि चार प्रतिशत रही। यह वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 2011-12 को आधार वर्ष मानकर तैयार की गई है और इसमें दिल्ली की 134 विनिर्माण इकाइयों एवं एक बिजली इकाई से जुटाए गए उत्पादन आंकड़े शामिल हैं। इन इकाइयों में 90 श्रेणियों के उत्पाद बनाए जाते हैं। 

वित्त वर्ष 2024-25 में 23 में से नौ विनिर्माण इकाइयों ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। इनमें खाद्य पदार्थ, चमड़ा व संबंधित उत्पाद, मोटर वाहन, परिवहन उपकरण, धातु उत्पाद, रसायन और पेय पदार्थ शामिल हैं। हालांकि, परिधान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, पेट्रोलियम, दवाइयां और मशीनरी समेत 13 उत्पाद समूहों के उत्पादन में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई। 

रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली के कुछ कारखाने पिछले वित्त वर्ष में या तो बंद हो गए या अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गए जबकि कुछ कारखानों में कोई उत्पादन नहीं हुआ। दिल्ली के बिजली क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2024-25 में 3.35 प्रतिशत की मध्यम वृद्धि दर्ज की जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि 5.2 प्रतिशत रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News