DGCA की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने जेट एयरवेज के पायलटों से पूछताछ की

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नागर विमानन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) की शिकायत पर जेट एयरवेज के 10 पायलटों से पूछताछ की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन पायलटों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील पोस्ट डाला है। इन पायलटों से लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई।   
PunjabKesari

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘डीजीसीए की शिकायत पर पायलटों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।’’ डीजीसीए ने इन पायलटों को पेश होने को कहा था, जिसकी वजह से ये पायलट राजधानी आए थे। डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक ने पायलटों द्वारा उन्हें लिखे पत्र में उनके पद का सही उल्लेख न करने के लिए आपत्ति जताई थी। 

सूत्रों ने कहा कि डीजीसीए के अधिकारी ने इन 10 पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया है और एयरलाइन को उनकी मानसिक जांच कराने को भी कहा है क्योंकि वे कोई पद भी ठीक से नहीं लिख पाते हैं। इस बारे में तत्काल जेट एयरवेज और डीजीसीए से टिप्पणी नहीं मिल पाई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News