दिल्ली सरकार ने फिक्की पर 20 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए वजह

Saturday, Oct 10, 2020 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ (फिक्की) पर प्रदूषण नियमों के उल्लंघन करने पर शनिवार को 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। राज्य सरकार की प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने फिक्की पर यह जुर्माना लगाया है। फिक्की पर यह जुर्माना पर्यावरण नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है। 

डीपीसीसी ने इतनी बड़ी राशि का दंड लगाने के साथ ही कड़े निर्देश दिए हैं कि मंडल अपने मंडी हाउस के निकट स्थित परियोजना स्थल पर एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किए बिना कोई भी निर्माण या इमारत ढहाने का काम भी नहीं शुरू कराए। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि फिक्की ऑडिटोरियम को गिराने के काम में जुटी एजेंसी को नोटिस भेजा जाएगा, क्योंकि इसमें सरकार के धूल प्रबंधन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। राय ने दावा किया था कि फिक्की की यह साइट उन छह जगहों में से एक है, जहां बिना एंटी-स्मॉग मशीन के उपयोग के काम किया जा रहा है। 
 

jyoti choudhary

Advertising