सोना स्थिर, चांदी 30 रुपए चढ़ी

Saturday, Jul 02, 2016 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सुस्त कारोबार के दौरान सोना गत दिवस के 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर टिका रहा जबकि चांदी 30 रुपए चमककर 22 महीने के नए उच्चतम स्तर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

 

वैश्विक स्तर पर सोने में जारी तेजी से चांदी को भी बल मिला है और यह शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 11 प्रतिशत चढ़ चुकी है। इससे घरेलू बाजार में भी सप्ताह के दौरान यह 2,810 रुपए उछल चुकी है। 

 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सप्ताहांत पर सोना हाजिर 1.48 प्रतिशत यानी 19.6 डॉलर मजबूत होकर 1341.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 1.84 प्रतिशत अर्थात् 24.3 डॉलर की छलांग लगाकर 1344.9 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कमजोर डॉलर तथा ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से बाहर होने के फैसले के बाद केंद्रीय बैंकों द्वारा प्रोत्साहन पैकेजों की घोषणा की संभावना से पीली धातु को बल मिला है। सोने की तेजी से चांदी को भी समर्थन मिल रहा है और यह सोने से ज्यादा चढ़ी है। लंदन में शुक्रवार को चांदी हाजिर 5.84 प्रतिशत यानी 1.09 डॉलर की तेजी के साथ 19.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

Advertising