सोना 150 रुपए चढ़ा, चांदी 210 रुपए चमकी

Saturday, Jun 18, 2016 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत की तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चढ़कर 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 210 रुपए की छलांग लगाकर 41,360 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन में शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिवस पर दोनों कीमती धातुओं में एक बार फिर तेजी लौट आई। सोना हाजिर 17.05 डॉलर मजबूत होकर 1298.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

 

अमरीकी सोना वायदा भी 3.2 डॉलर की बढ़त के साथ 1301.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई गिरावट से पीली धातु चमकी है। इसके अलावा अमरीकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति बयान में अर्थव्यवस्था को लेकर सतर्कता की झलक से भी इसे बल मिला है। फेड ने बुधवार शाम जारी बयान में आर्थिक सुस्ती के मद्देनजर ब्याज दरों में बढ़ौतरी नहीं करने का फैसला किया था। लंदन में कल चांदी हाजिर 0.27 डॉलर चढ़कर 17.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

Advertising