छापेमारी के विरोध में बंद रहा सर्राफा बाजार

Friday, Nov 11, 2016 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्लीः 500 रुपए तथा एक हजार रुपए के पुराने नोटों के बदले अवैध रूप से सोना बेचने की मीडिया में आई खबरों के बाद सर्राफा कारोबारियों पर छापेमारी के विरोध में आज स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहा। छापे के कारण स्थानीय बाजार में गुरुवार शाम करीब 4 बजे ही सन्नटा पसर गया था। आज भी बाजार इसी वजह से बंद रहा। ऐसी कई खबरें सामने आ रहीं थीं कि सर्राफा कारोबारियों के बंद दुकानों के सामने भी लोगों की लंबी कतारें लग गई हैं ताकि जब भी दुकान खुले वे तत्काल मोटी रकम पर सोना खरीद सकें।  

पंजीकृत सोने की कमी के कारण बाजार में काला बाजार में सोने के भाव काफी चढ़ गए थे जिस पर लगाम लगाने के लिए कल कई दुकानों पर छापे मारे गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भाव में गिरावट का रुख रहा। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना 6.20 डॉलर लुढ़ककर 1254.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 12.20 डॉलर गिरकर 1254.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर गिरकर 18.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।  
 

Advertising