सोना 100 रुपए चढ़ा, चांदी 275 रुपए मजबूत

Saturday, Nov 05, 2016 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू बाजार में आई तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए की चढ़कर एक माह के उच्चतम स्तर 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग बढऩे और सिक्का निर्माताओं की लिवाली से चांदी भी 275 रुपए चमककर 43,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। 


लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को बाजार बंद होते समय सोना हाजिर 0.20 डॉलर बढ़कर 1,304 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.9 डॉलर की तेजी के साथ 1305.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों की राय में लगभग एक महीने के बाद कीमती धातुओं का परिदृश्य सकारात्मक हुआ है। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर डॉलर के टूटने से निवेशक सोने और चांदी में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं। डॉलर की चौतरफा बिकवाली और शेयर बाजार की गिरावट का असर भी दोनों धातुओं पर पड़ रहा है। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चमककर 18.40 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 

Advertising