ONGC और HPCL डील में हो सकती है देरी

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः  ओएनजीसी और एचपीसीएल डील में देरी हो सकती है। पहले ये सौदा दिसंबर 2017 में ही पूरा होना था, मगर अब सूत्रों के मुताबिक इसे पूरा होने में मार्च 2018 तक का समय लग सकता है। सूत्रों का कहना है कि ओएनजीसी अभी गेल और आईओसी में हिस्सा बेचकर एचपीसीएल के साथ डील करना नहीं चाहती है।

ओएनजीसी, एचपीसीएल के साथ डील के लिए 25,000 करोड़ रुपए के कर्ज के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है। वहीं ओएनजीसी के पास 10,000 करोड़ रुपए की नकदी मौजूद है। सरकार ओएनजीसी-एचपीसीएल डील से 30,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News