हैल्थकेयर बिल में देरी, अमरीकी बाजारों में दबाव

Friday, Mar 24, 2017 - 08:51 AM (IST)

नई दिल्लीः हैल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी से कल के कारोबार में अमरीकी बाजार फिसलकर बंद हुए। इस बिल पर आज वोटिंग संभव है। उधर यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली है। वहीं कच्चे तेल में दबाव जारी है और इसका भाव 50 डॉलर के आसपास दिख रहा है जबकि डॉलर में मजबूती से सोना फिसला है और 3 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर आ रहा है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 4.72 अंक यानी 0.02 फीसदी घटकर 20656.58 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 2.49 अंक यानि 0.11 फीसदी घटकर 2345.96 पर और नैस्डेक 3.95 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 5817.69 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार मिलेजुले, एसजीएक्स निफ्टी 0.3% ऊपर
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता दिख रहा है। निक्केई करीब 190 अंको की तेजी के साथ हरे निशान में है जबकि एसजीएक्स निफ्टी में 0.16 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं हैंगसेंग, ताइवान का बाजार और कोस्पी लालनिशान में कारोबार कर रहे हैं। उधर कच्चे तेल में दबाव जारी है और इसका भाव 50 डॉलर के आसपास दिख रहा है जबकि डॉलर में मजबूती से सोना फिसला है और 3 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर आ रहा है।

जापान का निक्केई 1 फीसदी बढ़त के साथ 19275 के स्तर के आसपास दिख रहा है। जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.12 फीसदी मजबूती के साथ 3130 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24300 अंक के नीचे नजर आ गया है। वहीं ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 9910 के आसपास नजर आ रहा है। जबकि कोस्पी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 2165 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 3250 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 9116 के आसपास कारोबार कर रहा है।
 

Advertising