इस वर्ष जनवरी में घटा चाय निर्यात

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 04:27 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः देश से चाय निर्यात जनवरी 2018 के दो करोड़ 38 लाख किग्रा के मुकाबले जनवरी 2019 में मामूली रूप से घटकर दो करोड़ 23 लाख किग्रा रह गया। चाय बोर्ड के प्रारंभिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है चाय का प्रति किलो यूनिट मूल्य जनवरी 2018 के 197.42 रुपये से बढ़कर 215.88 रुपए प्रति किग्रा होने की वजह से जनवरी 2019 में चाय निर्यात मूल्य पहले के 470.83 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 480.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गंतव्य के हिसाब से राष्ट्रमंडल देशों को निर्यात जनवरी 2019 में भारी गिरावट के साथ 49.6 लाख किलोग्राम रह गया, जबकि पिछले साल के इसी महीने में 60.6 लाख किलोग्राम का निर्यात हुआ था।

आंकड़ों के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को निर्यात जनवरी 2018 के 31.9 लाख किलोग्राम के मुकाबले भारी कमी के साथ जनवरी 2019 में 15.1 लाख किग्रा रह गया। ईरान के लिये उठाव बढ़ाने से जनवरी 2019 में चाय निर्यात बढ़कर 59 लाख किग्रा हो गया जो जनवरी 2018 में 28.2 लाख किग्रा रहा था। चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान को इस दौरान निर्यात बढ़कर 13.1 लाख किग्रा हो गया जो जनवरी 2018 में 11.4 लाख किलोग्राम था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News