अमरीकी बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों में कमजोरी

Friday, Jun 22, 2018 - 08:45 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से बाजार के लिए आज कमजोर संकेत हैं। कल के कारोबार में डाओ जोंस 200 अंक टूटकर बंद हुआ है। डाओ में कल लगातार 8वें दिन गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजार से संकेत की बात करें तो बाजारों पर यूएस-चीन के बीच ट्रेड वॉर का साया बना हुआ है। उधर आज से वियना में तेल उत्पादक देशों की बैठक हो रही है। इसमें ओपेक, रूस और अन्य तेल उत्पादक देश शामिल हैं। इस बैठक में क्रूड उत्पादन बढ़ाने का फैसला हो सकता है।

डाओ 200 अंक टूटकर बंद
गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 196.10 अंक यानि 0.80 फीसदी गिरकर 24,461.70 के स्तर पर, नैस्डैक 68.56 अंक यानि 0.88 फीसदी बढ़कर 7,712.95 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.56 अंक यानि 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,749.76 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है और कोस्पी को छोड़कर सभी अहम एशियाई इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 22500 के पास, एसजीएक्स निफ्टी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 10710 के स्तर के आसपास, कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.27 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स आज 0.54 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।  

Supreet Kaur

Advertising