रुपए की विनिमय दर में गिरावट चिंता का कारण नहींः नीति उपाध्यक्ष

Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आज कहा कि रुपए की विनिमय दर में गिरावट चिंता का कारण नहीं क्योंकि वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (आरईईआर) के संदर्भ में मुद्रा ऊंची बनी हुई है। रुपया मुद्रास्फीति को लेकर चिंता तथा कमजोर वैश्विक रुख समेत विभिन्न कारणों से 69 रुपए प्रति डॉलर के आसपास है।



LIC-IDBI बैंक विलय पर दिया जवाब
नीति आयोग की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में की गई पहल पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुमार ने कहा कि संप्रग- दो के दौरान वर्ष 2013 में रुपया तीन महीने में 57 रुपए से 68 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया और इसीलिए तुलना करना उचित नहीं होगा। वह रुपए को थामने के मुद्दे पर सरकार की विफलता को लेकर आलोचना का जवाब दे रहे थे। कुमार ने कहा, ‘‘आरईईआर के संदर्भ में रुपए की विनिमय दर अधिक है। चिंता का का कोई कारण नहीं है, रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह रुपए को किसी खास स्तर पर रखने को लेकर हस्तक्षेप नहीं करेगा।’’ भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा आईडीबीआई बैंक के अधिग्रहण के मुद्दे पर कुमार ने कहा, ‘‘ आईडीबीआई में निवेश कर एलआईसी अच्छा पैसा बनाएगा। मुझे लगता है कि आईडीबीआई बैंक में कायापलट और उसकी बाजार पूंजी में सुधार जल्द होगा।’’



2022 तक 8.5 प्रतिशत होगी वृद्धि दर
कुमार ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 तक देश की वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रहेगी और उसके बाद यह दर बनी रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व में किसी भी सरकार ने इतना सुधार नहीं किया जितना कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने चार साल में किया है। उन्होंने रेखांकित किया कि देश में पिछले चार साल में पर्याप्त रोजगार सृजित हुए हैं। एयर इंडिया में निवेश से जुड़े एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, ‘‘सरकार पूरे मुद्दे को नए सिरे से विचार कर रही है।’’  

Supreet Kaur

Advertising