कमजोर मांग के कारण बीते सप्ताह गुड़ कीमतों में गिरावट

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में पर्याप्त स्टॉक के बीच कमजोर मांग के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक गुड़ बाजार में गुड़ कीमतों में कमजोरी का रुख दिखाई दिया और कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विन्टल तक की गिरावट आई। कमजोर मांग के बीच पर्याप्त स्टॉक होने के कारण मुजफ्फरनगर और मुरादनगर के गुड़ बाजारों में भी कमजोरी का रुख रहा और कीमतों में 200 रुपए प्रति क्विन्टल तक की गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्टॉकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की मामूली मांग के मुकाबले उत्पादक क्षेत्रों से निरंतर आपूर्ति से बाजार में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक की उपलब्धता के कारण गुड़ कीमतों में गिरावट आई। दिल्ली में गुड़ पेड़ी की कीमत सप्ताहांत में 100 रुपए की गिरावट के साथ 2,500-2,600 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। जबकि गुड़ चक्कू, ढैय्या और शक्कर की कीमतें सप्ताहांत में क्रमश: 2,600-2,700 रुपए, 2,700-2,800 रुपए और 2,900-3,000 रुपए प्रति क्विन्टल पर अपरिर्वितत बनी रहीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News