कमजोर वैश्विक संकेतों, सुस्त मांग के कारण सोने में गिरावट

Monday, Oct 08, 2018 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशों में कमजोर रुख को देखते हुए सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए टूटकर 31,870 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत भी 500 रुपए गिरकर 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन के केन्द्रीय बैंक द्वारा अपनी घरेलू नीति को नरम करने के कारण डॉलर के मजबूत होने के बीच सर्राफा मांग घटने से वैश्विक बाजार में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण मूल्यवान धातु की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.66 प्रतिशत गिरकर 1,197.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत भी 0.11 प्रतिशत गिरकर 14.48 डॉलर प्रति औंस रह गई।

jyoti choudhary

Advertising