अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट

Wednesday, May 23, 2018 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ व्यापार बातचीत से वह खुश नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया से जून में होने वाली बैठक पर स्थिति साफ नहीं है। अब निवेशकों की नजर आज आने वाले फेड मिनट्स पर है।

मंगलवार को डाओ जोंस 179 अंक यानि 0.75 फीसदी तक गिरकर 24,834.4 के स्तर पर, नैस्डैक 15.6 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,378.5 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.6 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2,724.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में गिरावट 
एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 248 अंक यानि 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 22,712 के स्तर पर, हैंग सेंग 208 अंक यानि 0.7 फीसदी गिरकर 31,026 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 13.5 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,536 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी सपाट नजर आ रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि ताइवान इंडेक्स 39 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 10,978 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सुस्त नजर आ रही है।

Supreet Kaur

Advertising