अमेरिकी बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों में सुस्ती

Wednesday, Jul 04, 2018 - 08:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला है। साथ ही दुनिया में ट्रेड वॉर बढ़ने के डर से भी घबराहट का माहौल बना है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 132.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,174.8 के स्तर पर, नैस्डैक 65 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,502.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.5 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 2,713.2 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में नरमी
एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 93 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,692 के स्तर पर, हैंग सेंग सपाट होकर 28,542 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी भी सपाट होकर 10,730 के पास नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.15 फीसदी लुढ़का है। ताइवान इंडेक्स 26 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 10,742 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में सुस्ती नजर आ रही है।

Supreet Kaur

Advertising