December retail inflation: आज जारी होंगे दिसंबर की महंगाई दर के आंकड़े, नवंबर में ये 5.48% पर थी
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:11 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः आज यानी 13 जनवरी को दिसंबर महीने के रिटेल महंगाई दर के आंकडे जारी होंगे। एक्सपर्ट्स के अनुसार इस महीने महंगाई में गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे पहले नवंबर में खाने-पीने की चीजों के दाम कम होने से महंगाई घटकर 5.48% पर आ गई थी। अक्टूबर में ये 6.21% पर पहुंच गई है। ये महंगाई का 14 महीनों का उच्चतम स्तर था। अगस्त 2023 में महंगाई दर 6.83% रही थी।
कैसे प्रभावित करती है?
महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए यदि महंगाई दर 6% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 94 रुपए होगा। इसलिए महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए। नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।
महंगाई कैसे बढ़ती-घटती है?
महंगाई का बढ़ना और घटना प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। अगर लोगों के पास पैसे ज्यादा होंगे तो वे ज्यादा चीजें खरीदेंगे। ज्यादा चीजें खरीदने से चीजों की डिमांड बढ़ेगी और डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं होने पर इन चीजों की कीमत बढ़ेगी।
इस तरह बाजार महंगाई की चपेट में आ जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो बाजार में पैसों का अत्यधिक बहाव या चीजों की शॉर्टेज महंगाई का कारण बनता है। वहीं अगर डिमांड कम होगी और सप्लाई ज्यादा तो महंगाई कम होगी।