डी सुंदरम इंफोसिस के स्वतंत्र निदेशक बने

Saturday, Jul 01, 2017 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इंफोसिस ने आज डी सुंदरम की स्वतंत्र निदेशक के रप में नियुक्ति की घोषणा की। उनका कार्यकाल 14 जुलाई से प्रभावी होगा। इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि बोर्ड की नामांकन एवं पारिश्रमिक समित की सिफारिश के आधार पर यह नियुक्ति की गयी है।

सुंदरम फिलहाल टीवीएस कैपिटल फंड्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। वह 1975 में यूनीलिवर ग्रुप से जुड़े थे और उन्होंने विभिन्न नेतृत्व क्षमताओं में अपनी सेवाएं प्रदान की। वहां उनका करियर 34 साल का था। इंफोसिस के चेयरमैन सेशासायी ने कहा कि उनके पास वित्त एवं रणनीति में लंबा अनुभव है। 

Advertising