केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को 794 फ्लैट्स देगा DDA

Thursday, Apr 19, 2018 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने देश के जवानों के लिए अहम कदम उठाया है। डीडीए के रोहिणी और सिरसपुर में बने 794 फ्लैट्स अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को दिए जाएंगे। डीडीए की बोर्ड मीटिंग में यह फैसला किया गया है।

ये एलआईजी फ्लैट्स छोटे आकार के हैं और पिछली दो हाउसिंग स्कीम में इन फ्लैट्स में लोगों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। 30 नवंबर 2017 को हाउसिंग स्कीम के तहत ड्रॉ में कुल 12,617 आवेदकों को फ्लैट्स मिले थे। इनमें से करीब 6,000 फ्लैट्स छोटे साइज और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लौटा दिए गए थे। इनमें ज्यादातर फ्लैट्स सिरसपुर और रोहिणी के थे। सिरसपुर के तकरीबन सभी फ्लैट्स लोगों ने वापस कर दिए थे।

डीडीए ने जनवरी में गृह मंत्रालय को पत्र्र भेजकर पैरामिलिट्री फोर्स के लिए फ्लैट्स की डिमांड के बारे में पूछा था। जवाब मिलने के बाद डीडीए ने इस मुद्दे को डीडीए की बोर्ड बैठक में रखा। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद 794 फ्लैट्स अब सीआईएसएफ को  दिए जाने का फैसला लिया गया है।  
 

Supreet Kaur

Advertising