डीडी फ्री डिश के ग्राहकों की संख्या चार करोड़ के पार: रिपोर्ट

Sunday, Mar 28, 2021 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी प्रसारक प्रसार भारती की डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा डीडी फ्री डिश के ग्राहकों की संख्या 4 करोड़ को पार कर गई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ईवाई फिक्की की मीडिया एंटरटेनमेंट रिपोर्ट-2021 में कहा गया है कि प्रसार भारती की बहु-चैनल फ्री-टू-एयर डीटीएच सेवा के दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी की मुख्य वजह टेलीविजन सेट सस्ते होना, आर्थिक मुद्दे और डीटी रेट्रो चैनल शुरू होना तथा बड़े प्रसारकों का फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर लौटना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डीडी फ्री डिश मजबूत वृद्धि की राह पर है। इसके ग्राहकों की संख्या चार करोड़ को पार कर गई है। 

एक बयान में कहा गया है कि 2025 तक टीवी सेट वाले परिवारों की संख्या पांच प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। इसमें कनेक्टेड टीवी का प्रमुख योगदान होगा, जिसकी संख्या 2025 तक चार करोड़ हो जाएगी। डीडी फ्री डिश के ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ को पार कर जाएगी। डीडी फ्री डिश का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिना किसी शुल्क के गुणवत्ता वाले मनोरंजन और सूचना का एक वैकल्पिक व सस्ता मंच उपलब्ध कराना है। फिलहाल डीडी फ्री डिश 161 चैनल दिखाता है। इसमें से 91 दूरदर्शन चैनल हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising