टैबलेट बाजार में डाटाविंड का दबदबा कायम

Tuesday, Jun 13, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः सस्ते टैबलेट और स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाटाविंड मार्च में समाप्त तिमाही में भारतीय टैबलेट बाजार में लगातार छठी बार अव्वल बनी रही है। बाजार अध्ययन करने वाली कंपनी सीएमआर की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में समाप्त वर्ष की पहली तिमाही में टैबलेट बाजार में 34.2 हिस्सेदारी के साथ डाटाविंड प्रथम स्थान पर रही। वहीं, 16.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईबॉल दूसरे और 14.7 प्रतिशत के साथ सैमसंग तीसरे पायदान पर रही है। डाटाविंड लगातार छठी तिमाही में शीर्ष पर रही है।  

रिपोर्ट के अनुसार, 5 हजार रुपए से कम कीमत के टैबलेट बाजार पर डाटाविंड का 70 प्रतिशत अधिकार है और यही बाजार का सबसे बड़ा तथा सबसे तेजी से बढ़ रहा सेगमेंट है। कुल टैबलेट बाजार का 50 प्रतिशत यही सेगमेंट है। शीर्ष 3 कंपनियों में सिर्फ डाटाविंड की हिस्सेदारी ही इस तिमाही में बढ़ी है। डाटाविंड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तूली ने कहा कि देश में कम कीमत के इंटरनैट सक्षम टैबलेट और स्मार्टफोन की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है जिससे उनकी कंपनी के उत्पादों की मांग में बढ़ौतरी हुई है। उनकी कंपनी ग्राहकों को डिवाइस के साथ मुफ्त इंटरनैट ब्राऊजिंग का लाभ भी देती है। उन्होंने कहा कि डाटाविंड का हमेशा से कहना रहा है कि इंटरनैट और डिजिटल डिवाइस की समस्या का हल तकनीक के सहयोग से होगा और इसका कम कीमत में उपलब्ध होना जरूरी है। इसलिए, उनकी कंपनी लगातार कीमत घटाने में लगी रहती है।  

Advertising