डाओ 0.25% गिरा, नैस्डैक 0.75% मजबूत

Thursday, Jun 22, 2017 - 09:07 AM (IST)

नई दिल्लीः क्रूड की नरमी से अमरीकी बाजार पर दबाव बना हुआ है। एनर्जी शेयरों में गिरावट से  अमरीकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है। एनर्जी शेयर 1.6 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। हालांकि नैस्डैक में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 57.1 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 21,410 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एस.एंड.पी. 500 इंडेक्स मामूली कमजोरी के साथ 2,435.6 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 46 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 6,234 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising