अमरीकी बाजारों में रौनक, डाओ 332 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 08:30 AM (IST)

न्यूयॉर्कः सीनेट से टैक्स रिफॉर्म बिल पास होने की उम्मीद से कल के कारोबार में अमरीकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली और डाओ जोंस ट्रिपल सेंचुरी लगाकर बंद हुआ।

कल के कारोबार में अमरीकी बाजार नए शिखर पर पहुंच गए और डाओ जोंस में 332 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला। कल के कारोबार में डाओ जोंस पहली बार 24000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी, और नैस्डैक में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सीनेट से टैक्स रिफॉर्म बिल पास होने की उम्मीद से ये जोश देखने को  मिला। उधर शेयर बाजार में तेजी से सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं क्रूड उत्पादन कटौती जारी रहने से क्रूड में भी सुस्ती आई है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस करीब 331.67 अंक यानि 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ 24272.35 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 21.51 अंक यानि 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 2647.58 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 49.58 अंक यानि 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ 6873.97 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News