यूएस मार्केट में हाहाकार, डाओ 650 अंक टूटकर बंद

Wednesday, Dec 26, 2018 - 08:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः यूएस मार्केट के लिए इस साल का क्रिसमस ईव सबसे खराब रहा। सोमवार के कारोबार में डाओ 650 अंक टूटकर 22000 के नीचे बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स बेयर मार्केट में पहुंच गया। एशिया में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी करीब 25 अंक ऊपर दिख रहा है सोमवार को भी अमेरिकी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस बीच डॉनल्ड ट्रंप का फेडरल रिजर्व पर हमला जारी है। ट्रंप फेड चेयरमैन पॉवेल को हटाने की कोशिश में हैं। पॉवेल पर ट्रंप के बयानों से भी बाजार फिक्रमंद है। ट्रंप नें अपने ट्वीट में कहा है कि हमारी इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ी समस्या फेड है। वो मार्केट, ट्रेड वॉर, मजबूत डॉलर या बॉर्डर की समस्याओं को नहीं समझता। इस बीच ब्रेंट 6.2 फीसदी फिसलकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया है।

एशियाई बाजार मिलेजुला कारोबार
आज के कारोबार में एशियाई बाजार मिलेजुले नजर आ रहे हैं। हालांकि हांगकांग का बाजार आज बंद है। जापान का बाजार निक्केई 86.13 अंक यानि 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 19,241.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 3.50 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 10618.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.59 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 26 अंको यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 9553.72 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है

Isha

Advertising