US में शटडाउन का खतरा, मूडीज ने चेताया- क्रेडिट रेटिंग हो सकती डाउनग्रेड

Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शटडाउन के खतरे के बीच अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग पर खतरा गहराता जा रहा है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Moody's की चेतावनी आई है कि US की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया जा सकता है। शटडाउन से आर्थिक और राजनितिक स्थिरता पर सवाल उठेंगे।

मूडीज एकमात्र बड़ी रेटिंग एजेंसी जिसकी US पर AAA रेटिंग है। फिच ने 1 अगस्त को US की रेटिंग AAA से घटाकर AA की थी। S&P ने 2011 में US को डाउनग्रेड किया था, तब से रेटिंग नहीं बढ़ाई है। US सरकार को इस हफ्ते के अंत तक नई बजट डील पर सहमति बनानी होगी। सहमति नहीं बनी तो US में शटडाउन का खतरा है।

jyoti choudhary

Advertising