Daimler India ने 10 हजार ट्रकों के निर्यात का आंकड़ा किया पार

Friday, Jun 02, 2017 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्लीः डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डी.आई.सी.वी.) ने निर्यात कारोबार शुरू करने के चार साल से भी कम समय में 10,000 ट्रकों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी के दक्षिण पूर्वी एशिया के विभिन्न बाजारों में 250 ट्रकों को बेड़ा पहुंचने की राह पर है। इसमें इंडानेशिया में एक ग्राहक के लिए मर्सिडीज बेंज का 40-टन का ट्रैक्टर भी शामिल है।

डी.आई.सी.वी. के प्रबंध निदेशक और सी.ई.ओ. एरिच नेसेलहाफ ने एक वक्तव्य में कहा, ‘हमारा निर्यात कारोबार काफी अच्छे तरीके से बढ़ रहा। वर्ष 2013 में निर्यात कारोबार शुरू करने के बाद से हमने हर साल अपने आंकड़ों को दोगुना किया। हमें आगे और वृद्धि की उम्मीद है। हम तीन महाद्वीपों में 40 से अधिक बाजारों में निर्यात करना चाहते। यह काम इस साल के अंत तक।’

डी.आई.सी.वी. 9 से 16 टन के उत्पादों की श्रेणी और 16 से 49 टन के ट्रकों की श्रेणी में अपने उत्पादों का निर्यात करती। कंपनी एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और लेटिन अमरीका में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। डी.आई.सी.वी. स्टटगार्ट स्थित डेमलर एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है।

Advertising