RHC होल्डिंग की दिवाला शोधन प्रक्रिया रोकने के लिए NCLT पहुंची दाइचि सांक्यो

Tuesday, Sep 18, 2018 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्लीः जापान की दवा बनाने वाली कंपनी दाइचि सांक्यो ने आरएचसी होल्डिंग के खिलाफ एचडीएफसी बैंक द्वारा शुरू की गई दिवाला एवं ऋण शोधन प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) का दरवाजा खटखटाया है।

एनसीएलटी की दो सदस्यीय पीठ ने आरएचसी होल्डिंग और ऋणदाता एचडीएफसी बैंक दोनों को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। एनसीएलटी ने मामले को अगली सुनवाई के लिए चार अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया। दाइचि सांक्यो ने कहा कि आरएचसी होल्डिंग के खिलाफ पैसा वसूल करने का उसके पास कानूनी अधिकार है। दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही आरएचसी होल्डिंग की संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगा चुकी है। सिंगापुर के एक न्यायाधिकरण ने दाइचि होल्डिंग के पक्ष में निर्णय देते हुए कहा था कि सिंह बंधुओं ने शेयर बेचते समय जानकारियां छुपाई थी।      

Supreet Kaur

Advertising