इस दिवाली, रियल ''दिल से दुआ'' कमजोर वर्ग के बच्चों के बीच सेहत और खुशियां फैलाएगा

Wednesday, Oct 26, 2016 - 03:12 PM (IST)

जालंधरः रियल, भारत में पसंदीदा फलों के पैकेज्ड ज्यूस ब्रांड, ने आज प्रयास जुवेनाइल ऐड सेंटर सोसायटी के साथ मिलकर एक व्यापक सामाजिक पहल- रियल ग्रीटिंग्स दिल से दुआ - के शुरूआत की घोषणा की। यह पहल समाज में कमजोर वर्ग के बच्चों के पोषण की आवश्यकताओं को पूरा करने और उनकी जिंदगी में खुशी फैलाने के डाबर इंडिया लिमिटेड मिशन का हिस्सा है।

त्यौहार के अवसर पर शुरू की गई इस पहल के द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड भारत में रहने वाले हजारों वंचित बच्चों के बीच सेहत और खुशियां फैलाएंगे। अभियान के रूप में, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर सोसायटी के साथ मिलकर रियल भारत के प्रमुख शहरों में विशेष मुहिम शुरू करेगा जिसके जरिए जिन बच्चों को अब तक अनदेखा किया गया था, उनकी दिवाली खास बनाई जाएगी। इस कैम्पेन के बारे में और विस्तार से बताते हैं, मयंक कुमार, डाबर इंडिया लिमिटेड कैटेगरी हेड 1⁄4फ्रूट बेवरेज1⁄2 ने कहा, ‘‘रियल की समर्पित टीम प्रमुख शहरों के बड़े बाजारों में जाकर उपेक्षित, फुटपाथ पर रहने वाले तथा काम करने वाले बच्चों की मदद करेगी। हम लोगों को सुविधाओं से वंचित इन बच्चों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी देंगे और लोगों को उन बच्चों की मदद का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करेंगे। सेहतमंद दिवाली की शुभेच्छा के साथ डाबर ने उन जरूरतमंद बच्चों को रियल फ्रूट जूस का पैकेट देने का संकल्प लिया है। यह पहल किसी उत्पाद की खरीद से जुड़ा हुआ नहीं है। समर्थन के तौर पर हमें लोगों के हस्ताक्षार की जरूरत है।’’

इस ऑन-ग्राउंड कैम्पेन को और आगे बढ़ाने के लिए इस पहल को सोशल मीडिया वैबसाइट्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर भी प्रचारित किया जाएगा। ये लोगों से समर्थन प्राप्त करने का माध्यम बनेंगे। कुमार ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा ‘‘हमारा लक्ष्य कम से कम 50,000-60,000 संकल्प जुटाने का है और इतनी ही संख्या में वंचित बच्चों को रियल फ्रूट जूस का पैकेट देने का है। ताकि उन बच्चों का त्यौहार भी सेहत और खुशियों भरा बनाया जा सके।’’

अमोद के. कांत, महासचिव, प्रयास एवं बाल संरक्षण अधिकारों के दिल्ली आयोग कं पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरा पक्का विश्वास है कि डाबर इंडिया लिमिटेड की यह पहल पूरे भारत में करोड़ों वंचित बच्चों को निश्चित तौर पर प्रभावित करने वाली है। उनके सपने और आकांक्षाएं भी इससे अछूती नहीं रहेंगी। भारत के 9 राज्यों/केंद शासित प्रदेशों में प्रयास जेएसी सोसायटी तथा उनके 50,000 से भी अधिक बच्चों ने ‘दिल से दुआ’ कैम्पेन को दिल से धन्यवाद दिया है। इस पहल का हिस्सा बनकर प्रयास काफी गर्वित महसूस कर रहा है, जो वंचित बच्चों के बीच सेहत एवं खुशियों की मुस्कान बिखेरने का प्रतीक है।’’

दिवाली के मौके पर डाबर ‘रियल ग्रीटिंग्स’ के नाम से रियल फ्रूट ज्यूस के विशेष गिफ्ट पैक लेकर आया है। रियल ग्रीटिंग्स में 13 आकर्षक पैकेट के विकल्प हैं, जिनकी कीमत, 110 रुपए से लेकर 325 रुपए तक है। फलों के गुणों को बताने और ‘अच्छी सेहत की कामना’ की सोच के साथ इन पैकेट्स को अर्थपूर्ण तरीके से तैयार किया गया है।

कुमार ने आगे कहा, ‘‘पारंपरिक रूप से, भारतीय संस्कृति में फलों को शुभ माना जाता है। ये हमारे त्यौहारों और उत्सवों का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। यह इसी तथ्य से उपजा है कि फल को जीवन का एक रूप है और शक्ति का संकेत माना गया है। रियल ग्रीटिंग्स गिफ्ट पैक्स, असली फलों से तैयार कर छोटे पैकेट का रूप दे दिया गया है। ये विविध प्रकार के पैकेट स्वाद और पोषण का बेहतर मेल देते हैं। अपने दिवाली गिफ्ट पैक्स के जरिए रियल का यह प्रयास है कि वह ग्राहकों को अपने प्रिंयजनों को संहत और खुशियां तोहफे में देने का माध्यम बनें।’’ 

प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर सोसायटी
प्रयास की स्थापना, दिल्ली पुलिस, दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क तथा श्रमिक विद्यापीठ के संयुक्त उपक्रम के रूप में 1988 में हुई थी। इसकी शुरूआत, दिल्ली के जहांगीरपुरी की झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले संकटग्रस्त बच्चों की मदद के लिए हुई थी। शुरूआत में केवल 25 बच्चे थे और आज 50,000 से भी अधिक बच्चे, युवा तथा महिलाओं की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। प्रयास निरंतर ही अर्थपूर्ण, विकास आधारित पहल में योगदान देता आ रहा है, जिसने समाज के कमजोर-वर्ग के जीवन की गुणवत्ता पर प्रभाव डाला है। सैकड़ों झुग्गी बस्तियों/गांवों के सबसे अधिक पिछड़े एवं लिंगभेद के अत्यंत ही संकटपूर्ण क्षेत्रों में 241 विषयगत, भौगोलिक एवं स्थितिजन्य केंद्रों के जरिए यह कार्य कर रहे हैं। इसमें 23 निवास/आश्रय, महिलाओं तथा बच्चों के लिए कई हैल्पलाइन नंबर 1⁄410981⁄2 आदि, शामिल हैं। जोकि 9 राज्यों/केंद शासित प्रदेशों में सीधे तौर पर 50,000 वंचित बच्चों, युवाओं तथा महिलाओं की सेवा कर रहे हैं।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising