D-Mart का दूसरी तिमाही का राजस्व 15.4% बढ़कर 16,219 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा श्रृंखला डी-मार्ट का स्वामित्व और परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृ्त राजस्व 15.43 प्रतिशत बढ़कर 16,218.79 करोड़ रुपये हो गया। एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले कंपनी का परिचालन से राजस्व 14,050.32 करोड़ रुपए था।
तिमाही के अंत में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए परिचालन से एकीकृ्त राजस्व 16,218.79 करोड़ रुपए रहा।" सितंबर 2025 तक डी-मार्ट के स्टोर्स की कुल संख्या 432 थी। तिमाही आधार पर डी-मार्ट का राजस्व 1.8 प्रतिशत बढ़ा। वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एकीकृत राजस्व 12,307.72 करोड़ रुपए था।