दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज पर साइबर अटैक, दुनियाभर में अपने कारखानों में रोका काम

Thursday, Oct 22, 2020 - 03:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज ने साइबर हमले के बाद दुनिया भर में फैले अपने कई कारखानों में काम रोक दिया है और अपने डाटा सेंटर की सेवाएं पृथक कर दी हैं। कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उसने ऐहतियातन यह काम किया है। कंपनी के मुख्य सूचना अधिकारी मुकेश राठी ने बताया कि अगले 24 घंटे में सभी सेवायें दोबारा शुरू हो सकती हैं और साइबर हमले का कोई बड़ा प्रभाव कंपनी के काम पर नहीं पड़ेगा।

 

सूत्रों के मुताबिक कंपनी के भारत के अलावा अमेरिका, रुस, ब्रिटेन और ब्राजील स्थित संयंत्रों में काम रोका गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही डॉ. रेड्डीज को रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी' का भारत में मानव परीक्षण करने की मंजूरी मिली थी।

rajesh kumar

Advertising