BS-3 वाहनों पर प्रतिबंध से ऑटो इंडस्‍ट्री को भारी नुकसान

Monday, Apr 03, 2017 - 06:12 PM (IST)

मुंबईः सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीएस-3 व्‍हीकल पर लगाए गए बैन के चलते ऑटो इंडस्‍ट्री को 3 हजार करोड़ रुपए का झटका लगेगा। शोध कंपनी क्रिसिल की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान कमर्शियल व्हीकल कंपनियों को होगा। 

कमर्शियल व्‍हीकल्‍स को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान 
क्रिसिल रिसर्च ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की वजह से कमर्शियल व्‍हीकल को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। जबकि टू-व्‍हीलर मेकर्स के लिए यह नुकसान 460-480 करोड़ रुपए तक होगा।

भारी डिस्‍काऊंट के चलते बढ़ा नुकसान 
क्रिसिल ने कहा कि कमर्शियल व्‍हीकल (सीवी) मेकर्स ने इस फैसले के लागू होने से पहले बीएस-3 व्‍हीकल्‍स को भारी डिस्‍काऊंट देकर बेच दिया। एजेंसी के मुताबिक 31 मार्च तक दिए गए इस डिस्‍काऊंट के चलते इन कंपनियों को 1200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ होगा। इसके अलावा जो इन्‍वेंट्री बिकी नहीं, उनके चलते कंपनियों को 1300 करोड़ रुपए की चपत लगने की आशंका है। 

रेवेन्‍यू पर पड़ा असर 
इसके चलते लिस्‍टेड ट्रक मेकर्स (अशोक लेलैंड और टाटा मोटर्स) के रेवेन्‍यू पर ही अकेले 2.5 फीसदी का असर पडऩे का अनुमान है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नुकसान का प्रभाव 2016-17 और 2017-18 दोनों वित्त वर्ष में पड़ेगा।

Advertising