मौजूदा कर प्रणाली से GST में बदलाव होगा आसानः अधिया

Monday, May 08, 2017 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्लीः राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा टैक्स सिस्टम से वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) प्रणाली में बदलाव आसान होगा। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. से सभी कारोबारी गतिविधियों के लिए कराधान व्यवस्थित हो जाएगा। यह घरेलू कंपनियों को प्रतिस्पर्धी बनाने में मददगार बनेगा। नई कर व्यवस्था मैन्यूफैक्चरिंग को भी बढ़ावा देगी।

अधिया के मुताबिक दूसरे देशों के मुकाबले भारत में जी.एस.टी. की नई व्यवस्था में जाना ज्यादा सहज होगा। वजह, कराधान कई प्वाइंट वाला है। महंगाई में अचानक बढ़ौतरी की संभावना कम है। अधिया इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के क्रियान्वयन की अगुआई कर रहे हैं। इनपुट क्रेडिट की अनुपलब्धता के साथ कई तरह के टैक्स लगने का मतलब था कि घरेलू स्तर पर उत्पादित वस्तुओं का आयातित सामानों की प्रतिस्पर्धा में टिकना मुश्किल होता था।
 

Advertising