मुद्रा की स्थिति सामान्य, सभी ATM ठीक चल रहे हैंः गर्ग

Saturday, May 19, 2018 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्लीः आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने कहा कि बाजार में मुद्रा की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और देश भर में एटीएम सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर जगह चलन में मुद्रा मात्रा में उपलब्ध है और कहीं से इसकी कमी की कोई रिपोर्ट नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पांच-छह राज्यों में मुद्रा की कमी महसूस की गई थी। इस कमी को दूर करने के लिए सरकार तथा रिजर्व बैंक ने कई कदम उठाए थे। गर्ग ने कहा, ‘‘वास्तविता यह है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में चलन में मुद्रा में शुद्ध रुप से वृद्धि दिख रही है। पिछले 3-4 दिनों में 4,000 करोड़ रुपए की बेशी जमा हुई है।’’ उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे के संदर्भ में उन्होंने कहा कि स्थितियां ठीक हैं। आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा, ‘‘वृद्धि के मानदंड काफी मजबूत हैं। वृहत आर्थिक मानदंड भी मजबूत बने हुए हैं। मुद्रास्फीति दायरे में है। इसीलिए वृहत आर्थिक मोर्चे पर अर्थव्यवस्था अच्छा कर रही है और हमने आर्थिक वृद्धि के अनुमान में कमी आने या राजकोषीय घाटे में वृद्धि को लेकर कोई अनुमान नहीं जताया है।’’        

Supreet Kaur

Advertising