क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में शनिवार तेजी, 21,000 डॉलर के पार पहुंचा Bitcoin

Saturday, Sep 10, 2022 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में शनिवार को तेजी देखी गई है। क्रिप्टो मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। Shiba Inu (SHIB) आज सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग क्रिप्टो है। वहीं, सबसे ज्यादा फायदा आज Terra (LUNA) को हुआ है। जबकि, सबसे ज्यादा नुकसान में Terra Classic (LUNC) रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 6.2 फीसदी बढ़कर 1.05 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं, ट्रेडिंग वॉल्यूम 43.64 फीसदी के उछाल के साथ 104.21 अरब डॉलर हो गया है।

डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस कॉइन्स सेक्शन में ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 8.06 अरब डॉलर या कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के वॉल्यूम का 7.74 फीसदी है। जबकि, सभी स्टेबलकॉइन्स का वॉल्यूम 97.91 अरब डॉलर या पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम का करीब 93.95 फीसदी है।

इस क्रिप्टोकरेंसी में सबसे बड़ा उछाल

सबसे ज्यादा तेजी Terra (LUNA) में आई है। यह 169.32 फीसदी के उछाल के साथ 5.24 डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान Terra Classic (LUNC) में आया है। यह 18.33 फीसदी गिरकर 0.0004359 डॉलर पर आ गया है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 9.74 फीसदी की तेजी के साथ 21,287.56 डॉलर पर पहुंच गया है। 9 सितंबर को, बिटकॉइन 20,000 डॉलर के स्तर पर पार कर गया था और दोपहर साढ़े 3 बजे तक यह 21,000 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा था।

पूरे दिन में, बिटकॉइन की कीमतें हर घंटे के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच रही थीं और करीब 7.49 बजे यह 21,000 डॉलर के स्तर को पार करके आगे निकल गया। अब यह क्रिप्टोकरेंसी दिन के सबसे ज्यादा स्तर पर ट्रेड कर रही है। इसकी सबसे कम इंट्रा डे ट्रेडिंग कीमत 19,884.43 डॉलर रही जबकि, इसका वॉल्यूम 51.37 फीसदी बढ़कर 49,798,039,577 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं, Ethereum की कीमत पिछले 24 घंटों में 5.7 फीसदी बढ़कर 1,734.89 डॉलर पर पहुंच गई है। 

jyoti choudhary

Advertising