क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट, बिटकॉइन फिर 20 हजार डॉलर से नीचे

Friday, Jul 01, 2022 - 11:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। भारतीय समयानुसार सुबह 11.00 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 868.83 बिलियन डॉलर पर है। आज बिटकॉइन एक बार फिर 20 हजार डॉलर से नीचे चला गया है। इथेरियम समेत अन्य बड़ी करेंसीज़ भी कमजोर हैं।

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से बिटकॉइन 3.05 फीसदी गिरकर 19,427.60 डॉलर पर है। एक सप्ताह में 7.92 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 3.49 फीसदी गिरावट के साथ 1,054.21 डॉलर पर पहुंच गया है। सप्ताह में 8.43 फीसदी तक की गिरावट आई है।

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में PAPPAY, CollectCoin (CLCT), और Bitsubishi (BITSU) शामिल हैं। PAPPAY में आज एक हजार फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। पिछले 24 घंटों में यह करेंसी 1046.92 प्रतिशत उछलकर 0.000003895 डॉलर पर पहुंच गई है। CollectCoin (CLCT) का प्राइस 294.98 फीसदी बढ़कर 0.03959 डॉलर हो गया है। इसके अलावा Bitsubishi (BITSU) 269.32 फीसदी के उछाल के साथ 1,422.58 डॉलर पर पहुंच गई है।

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

  • एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $16.69, बदलाव: -3.63%
  • डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06616, बदलाव: -3.49%
  • शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001008, बदलाव: -2.40%
  • कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4544, बदलाव: -1.72%
  • पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $6.85, बदलाव: -1.10%
  • एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3224, बदलाव: -1.01%
  • बीएनबी (BNB) – प्राइस: $220.71, बदलाव: -0.75%
  • ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.06491, बदलाव: +0.27%
  • सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $33.63, बदलाव: +2.08%
     

jyoti choudhary

Advertising