क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट: बिटकॉइन, इथेरियम समते गिरे कई बड़े कॉइन्स

Tuesday, Aug 02, 2022 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्लीः क्रिप्टोकरेंसी बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। भारतीय समयानुसार सुबह 9:35 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 3.57 फीसदी गिरकर 1.05 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी करेंसीज़ में गिरावट है। टॉप क्रिप्टोकरेंसीज में पोल्काडॉट सबसे अधिक (लगभग 13 फीसदी) गिरी है।

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से बिटकॉइन का प्राइस 2.20 फीसदी गिरकर 22,873.10 डॉलर पर है। पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन 8.13 प्रतिशत बढ़ा है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 6.70 फीसदी गिरावट के साथ 1,578.90 डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले 7 दिनों में यह कॉइन 10.18 फीसदी बढ़ा है। बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 41.6% रह गया है, जबकि इथेरियम का प्रभुत्व बढ़कर 18.3 फीसदी हो गया है।

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.73, बदलाव: -12.66%
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.8584, बदलाव: -7.88%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $22.45, बदलाव: -6.97%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001161, बदलाव: -6.07%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $40.33, बदलाव: -5.95%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06605, बदलाव: -5.64%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4927, बदलाव: -5.46%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $276.25, बदलाव: -3.95%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3713, बदलाव: -2.70%
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.06872, बदलाव: -1.23%

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी

Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में UkraineDAO Flag NFT (LOVE), Doge Digger और PAPPAY शामिल हैं। बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है।
 

jyoti choudhary

Advertising