बड़ी गिरावट के बाद क्रिप्टोकरेंसी में आया उछाल, जानें क्या है Bitcoin की कीमत

Monday, Jun 20, 2022 - 12:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज, सोमवार को लगभग 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 20 जून को भारतीय समयानुसार सबुह 9:43 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 7.58 फीसदी के उछाल के साथ 878.80 बिलियन डॉलर पर है। क्रिप्टो मार्केट में पिछले काफी समय से एक छोटे उछाल के बाद बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी है। 

बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी करेंसीज़ हरे निशान पर ट्रेड हो रही हैं। ट्रोन में आज हल्की गिरावट है। Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 8.48% उछलकर $20,000.11 पर ट्रेड कर रहा है। दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 12.58% बढ़कर $1,079.87 पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व 43.4 फीसदी है तो इथेरियम 14.9 फीसदी है।

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.05995, बदलाव: -0.30%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $32.33, बदलाव: +6.62%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $15.61, बदलाव: +10.34%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.05872, बदलाव: +12.50%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4686, बदलाव: +5.68%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.30, बदलाव: +5.40%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00000802, बदलाव: +6.85%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3183, बदलाव: +5.33%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $207.93, बदलाव: +7.77%

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Marble Heroes (MBH), Gera Coin (GERA), और ElonHype (ELONHYPE) शामिल हैं। Marble Heroes (MBH) में पिछले 24 घंटों के दौरान 500.31 प्रतिशत का उछाल आया है। दूसरे नंबर पर Gera Coin (GERA) है, जिसमें 460.48 फीसदी का जम्प देखने को मिला है। इसके अलावा ElonHype (ELONHYPE) इसी समय के दौरान 221.89 फीसदी उछल चुकी है।

jyoti choudhary

Advertising