क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट, 52,000 डॉलर पर पहुंचने के बाद गिरी bitcoin की कीमत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 01:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्राइस 52,000 डॉलर से 17 प्रतिशत गिरकर 42,000 डॉलर पर आ गया था और इसके बाद अल सल्वाडोर के मंगलवार को बिटकॉइन को अपनी लीगल करेंसी घोषित करने के बाद इसके प्राइस में लगभग आधे की रिकवरी हुई। क्रिप्टो मार्केट में पिछले सेशन में भारी बिकवाली हुई थी और इससे इस मार्केट की वैल्यू लगभग 300 अरब डॉलर तक घट गई।

बिटकॉइन का प्राइस बुधवार को कुछ संभला और यह शुरुआती कारोबार में 46,757 डॉलर पर था। हालांकि, अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट जारी रही। बिटकॉइन के बाद सबसे अधिक वैल्यू रखने वाले ether का प्राइस 11 प्रतिशत घटकर 3,471 डॉलर पर था। इसके अलावा dogecoin में 15 प्रतिशत और कार्डानो में 12 प्रतिशत की गिरावट थी। Stellar, XRP और Uniswap के प्राइसेज भी 15-20 प्रतिशत कम हुए हैं।

बिनांस कॉइन की कीमत 15.82% गिर कर 422 डॉलर पर आ गई है। एथरियम की कीमत में 10.42% की गिरावट देखी गई है। यह करेंसी 3,522 डॉलर पर कारोबार कर रही है। कार्डानो 2.53 डॉलर पर कारोबार कर रही है। इसकी कीमत में 10.63% की गिरावट आई है। XRP की कीमत पिछले 24 घंटे में 16.89% गिरी है। यह करेंसी 1.14 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

अल सल्वाडोर ने पहली बार 200 बिटकॉइन खरीदा
दरअसल अल सल्वाडोर ने पहली बार 200 बिटकॉइन खरीदा है। यहां के प्रेसीडेंट नायिब बुकले ने कहा कि उनके देश ने क्रिप्टो करेंसी को एक कानूनी मुद्रा के रूप में स्वीकार कर लिया है। यह पहला देश है जिसने इस करेंसी को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि इस करेंसी को लॉन्च करने से पहले उनके देश ने 400 बिटकॉइन खरीदा है। इसकी कीमत 2 करोड़ डॉलर है। इस वजह से पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमत इस साल मई के बाद पहली बार 52 हजार डॉलर को पार कर गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News