देश में कच्चे स्टील का उत्पादन अप्रैल-मई में 4.5 प्रतिशत बढ़ा

Tuesday, Jun 06, 2017 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में कच्चे स्टील का उत्पादन 1.64 करोड़ टन रहा। यह पिछले वर्ष के इसी अवधि के मुकाबले 4.5 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की इसी अवधि में 1.57 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ था।

इस साल ज्यादा रहा स्टील उत्पादन
ज्वाइंट प्लांट कमेटी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मई में उत्पादन 81.63 लाख टन रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 79.89 लाख टन के मुकाबले 2.2 प्रतिशत अधिक है। हालांकि मासिक आधार पर अप्रैल के मुकाबले यह 0.8 प्रतिशत कम है। इस माह में 82.28 लाख टन का उत्पादन हुआ था। कमेटी के अनुसार, ‘‘सेल, आर.आई.एन.एल., टी.एस.एल., एस्सार, जे.एस.डब्ल्यू. तथा जे.एस.पी.एल. ने अप्रैल, 2017 के दौरान संयुक्त रूप से 92.92 लाख टन स्टील का उत्पादन किया जो पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 8 प्रतिशत वृद्धि को बताता है।’’ शेष 70.99 लाख टन उत्पादन अन्य कंपनियों का रहा। तैयार इस्पात का उत्पादन चालू वित्त वर्ष के शुरूआती दो महीने के दौरान 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1.755 करोड़ टन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 1.625 करोड़ टन था।

Advertising