US में गैसोलीन भंडार गिरने से क्रूड के दाम स्थिर, सोने में तेज गिरावट

Thursday, Mar 30, 2017 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्लीः लीबिया में उत्पादन घटने और अमरीका में गैसोलीन भंडार गिरने से कच्चे तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 52.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 49.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1252.2 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। साथ ही कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 18.2 डॉलर पर नजर आ रही है।

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
बेचेंः 28600 रुपए
स्टॉपलॉसः 28750 रुपए
टारगेटः 28575 रुपए

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 3210 रुपए
स्टॉपलॉसः 3190 रुपए
टारगेटः 3260 रुपए

Advertising